निवाई (लालचंद सैनी): ईद उल फितर का त्यौंहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए नमाजियों का आना शुरू हो गया था। लोगों ने खुदा से अमन-शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। ईद उल फितर के त्यौंहार पर मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे। जमात स्थित ईदगाह पर हाफिज अब्दुल्ला ने नमाज अदा करवाई। ईदगाह के बाहर सडक़ पर बैठकर भी नमाज अदा की गई। इस दौरान दोनों तरफ का यातायात बन्द रहा। वहीं पटेल रोड स्थित जलेबी मस्जिद में हाफिज स्माइल द्वारा नमाज अदा करवाई गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जलेबी मस्जिद में भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाईयां दी। ईद उल फितर पर मुस्लिम समाज के घरों में अनेक पकवान बनाये जाते है, जिसमें महत्वपूर्ण सिवइंयों की खीर का विशेष महत्व होता है। शिवाय की खीर एक दूसरे को खिलाकर दिली खुशी महसूस की जाती है। इस दौरान परिवार के बड़े सदस्यों द्वारा छोटे बच्चों को उपहार स्वरूप ईदी दी गई। ईद की नमाज के दौरान जयपुर रोड ईदगाह में निवाई पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा व थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा पुलिस जवानों के साथ तैनात रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व सरपंच श्रीराम चौधरी, राजू मलावत, पृथ्वीराज टाटावत, इरशाद कुरैशी, पार्षद दयाराम चौधरी, हाजी बरकत अली सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।
3/related/default