कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी संकल्प के साथ गुरुवार को प्रदेश भर में अंत्योदय कल्याण समारोह आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन भरतपुर में हुआ, जिसका सभी जिलों में सीधा प्रसारण हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, डेयरी/स्वायत्त शासन विभाग, उद्योग विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन, पट्टा वितरण, उपकरण वितरण, डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में राशि का हस्तांतरण एवं फ्लैट्स के आवंटियों को चाबी वितरण, दिव्यांगजनो को डिवाईस वितरण किये। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से संवाद भी किया गया। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के दौरान स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण किया एवं दिव्यंजनाओं को ट्राई साईकिल, बैसाखी, हियरिंग मशीन का वितरण किया। लाभार्थियों ने उपकरण प्राप्त कर मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार, बीडीओ हरिओम मीणा, डीएसओ शशि शेखर शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन समेत संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
3/related/default