निवाई (लालचंद सैनी): गांव थली की ढाणी सीदड़ा में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर थाना अधिकारी रामजीलाल बैरवा पुलिस जाप्ते के साथ ढाणी में पहुंचे और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से मृतका के शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी बैरवा ने बताया कि मृतका की पहचान प्रियंका 23 वर्ष पत्नी पप्पूलाल मीणा के रूप में हुई। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि मृतका के पिता गिर्राज मीणा निवासी रामनगर खेड़ी तहसील रामगढ़,जिला दौसा ने मामला दर्ज करवाया कि वर्ष 2022 में उसकी पुत्री का विवाह गांव थली की ढाणी सीदड़ा निवासी पप्पूलाल मीणा के साथ हुआ था। गुरुवार को उसकी पुत्री का फोन आया कि ससुराल वाले उससे मारपीट कर रहे हैं। इस पर बेटी के ससुराल पहुंचा तो वह मृत अवस्था में पाई गई। मृतका के गले पर निशान बने हुए थे। थानाधिकारी बैरवा ने बताया कि मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता गिर्राज ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध मारपीट, दहेज प्रताडऩा व हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच डिवाइएसपी मृत्युंजय मिश्रा को सौंप दी गई है।
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष के खिलाफ करवाया हत्या का मामला दर्ज
By -
March 27, 2025
0
Tags: