ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अनीमिया मुक्त भारत/राजस्थान कार्यशाला का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अनीमिया मुक्त भारत/राजस्थान कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को बीसीएमओ डॉ.पूरण चन्द गुर्जर की अध्यक्षता में सीएचसी नारेहड़ा व गोनेड़ा एवं डाबला रोड़ स्थित राजपूताना कॉलेज में किया गया। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत ने कहा कि चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करें एवं बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोलिया एवं कृमि नाशक दवा एलबेन्डाजोल अवश्य खिलायें। डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ.जयभगवान यादव ने बताया कि 5 से 9 वर्ष तक के बच्चों को मंगलवार को गुलाबी गोली व 10 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पिंक गोली खिलावें ताकि बच्चों को अनीमिया की बीमारी से सुरक्षित किया जा सकें। बीसीएमओ डॉ.पूरण चंद गुर्जर ने बताया कि कोई भी बच्चा, किशोर-किशोरी व गर्भवती महिला खून की कमी की बीमारी से ग्रस्त ना हो। बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरण करने के साथ-साथ शाला दर्पण एवं पीसीटीएस में समय अनुसार रिपोर्टिंग की जाये। 06 माह से 59 माह के छोटे बच्चों को आईएफए की सिरप आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी जायेगी। इसी तरह 6 से 9 वर्ष तक के विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालय में तथा विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुलाबी गोली दी जायेगी। 10 से 19 वर्ष तक के विद्यालय जाने वाले बच्चों को विद्यालय में तथा विद्यालय ना जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नीली गोली दी जायेगी। जिला आशा समन्वयक राजवीर गुर्जर ने बताया कि जो अनिमिया की दवा बच्चों को खिलाई जा रही है, उसकी प्रगति रिपोर्ट शाला दर्पण एवं पीसीटीएस पोर्टल पर इन्द्राज करें। ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर विजय तिवाड़ी ने बताया कि अनीमिया मुक्त करना हमारा कर्तव्य है। आयरन सिरप 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रो में दी जायेगी। साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रो पर दी जायेगी। प्रशिक्षण डॉ.रवि शंकर डिगवाल, डॉ.प्रकाश सैनी, डॉ.योगिता कुमावत, सीताराम सैनी, राजेन्द्र स्वामी आदि द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रत्येक स्कुल से एक शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!