निवाई (लालचंद सैनी): गांव हरिपुरा को ग्राम पंचायत झिलाय में ही यथावत रखने की मांग को लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण जगदीश, प्रभुलाल, एडवोकेट उम्मेदसिंह, रामप्रसाद, रूपनारायण, मांगीलाल गुर्जर, मदन लाल, सीताराम, नरसी, रामकरण, कैलाश, धोलूराम, गौरव, सीताराम ने बताया कि ग्राम हरिपुरा पंचायत झिलाय में जुड़ा हुआ है, परंतु गांव को अन्यत्र ग्राम पंचायत में जोड़ा जा रहा है। जबकि हमारा गांव हरिपुरा जो पूर्व में झिलाय की ही एक ढाणी था, बाद में इसको राजस्व गांव बना दिया गया है, जो कि झिलाय से मात्र 01 किलोमीटर दूर है। हमारे पूर्वजों की जमीन मंदिर आदि ग्राम झिलाय मे जुड़े हुए हैं। गांव हरिपुरा झिलाय का ही अभिन्न अंग है। गांव के ग्रामीणों के समस्त दस्तावेज ग्राम झिलाय के ही बने हुए हैं। गांव का झिलाय पटवार क्षेत्र में ही लगता है। ग्राम पंचायत झिलाय से हटाया जाता है तो ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर हरिपुरा को झिलाई पंचायत से हटाया जाता है तो समस्त ग्रामवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगी और ग्रामीणों द्वारा वोटिंग का भी विरोध किया जाएगा।
गांव हरिपुरा को ग्राम पंचायत झिलाय में ही यथावत रखने की मांग का सौंपा ज्ञापन
By -
March 28, 2025
0
Tags: