कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी.महाविद्यालय में गुरूवार को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत नृत्य, गायन एवं विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.आर.के.सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास हेतु इन गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थिर्यों को अपनी संस्कृति के संरक्षण हेतु इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया। विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भारती यादव प्रथम, सीमा गुर्जर द्वितीय एवं अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान पर रही। एकल नृत्य में नितिन मीणा प्रथम, सीमा गुर्जर द्वितीय एवं जसवंत व अनुष्का शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। युगल नृत्य में भारती व साक्षी प्रथम स्थान, निकिता एवं अनुष्का शर्मा द्वितीय स्थान तथा लक्की शर्मा व मीना यादव तृतीय स्थान पर रहे। एकल गायन में मोना शर्मा, समूह गायन में निशा सैनी व मनीषा गवारिया एव समूह नृत्य में अफसाना, कविता, मुस्कान एवं पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.मधु नागर एवं प्रो.पीसी जाट ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन समिति सदस्य डॉ.माधुरी गंगावत ने किया। जबकि सह संयोजक ज्योति पाठक ने आभार ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में डॉ.अनुभा गुप्ता, प्रो.शोभा जौहरी, डॉ.प्रीति गुप्ता, डॉ.पद्मा मीणा, डॉ.हरिराम धनेटिया, चन्दन सिंघल, शीशराम मीणा आदि सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. शिवांगी, सज्जन सिंह, संदीप आर्य समेत कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
3/related/default