बहरोड़ (सुनील दत्त शर्मा): कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाऊंडेशन, बहरोड़ की डायरेक्टर शिल्पा अग्रवाल द्वारा "कदम्ब की छांव में-जीवन ज्ञान" अभियान के तहत नए संवत और नवरात्रि स्थापना पर एक नई शुरुआत की। जिसमें दूसरा महिला संगठन "नारी अस्य समाजस्य कुशलवास्तुकारा अस्ति" नारी सशक्तिकरण से समाज में समृद्धि लाने, शिक्षा के बल पर नारी समाज को सजाने हेतु प्रयास के साथ शिक्षा, कौशल, स्वरोजगार और जीवन में कमाने के लिए ज्ञान साथ ही "शारदा की कला" "रवि की किरण"की शाखाएं, जिनमें सिलाई, मेंहदी, डांस, टयूशन शिक्षा हेतु "नई उड़ान, नए कदम" संगठन बनाया गया, जिसका मूल उद्देश्य है शिक्षा दान महादान ये आए जीवन भर काम। जिसमें भगवंती देवी, हंसा खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल, अर्चना खंडेलवाल, नीरू अग्रवाल, शारदा देवी, संगीता अग्रवाल, ललिता राय, किरण देवी, इंदु शर्मा, गीता गुप्ता, उर्मिला मंडोरा, मनीषा यादव, पूनम देवी, विनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
3/related/default