निवाई (लालचंद सैनी): गणगौर पर्व पर नगर पालिका के तत्वावधान में गणगौरी बाजार में मेले का आयोजन किया गया। सोमवार की शाम करीब 5 बजे बस स्टेण्ड पर नगर पालिका के पुराने भवन से परम्परागत रूप से गाजे-बाजे के साथ गणगौर माता की भव्य सवारी निकाली गई। गणगौर माता की सवारी को नगर पालिका भवन से पालिकाध्यक्ष दिलीप इसरानी व अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट सहित पार्षदों ने रवाना किया। ईसर-गणगौर के जुलुस में सबसे आगे नगर पालिका के दो कार्मिक परम्परागत वेश पहनकर घोडी पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे। उनके पीछे चार युवा सजी हुई ईसर-गणगौर की झांकी को लेकर चल रहे थे, जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र था। गणगौर का जुलूस बस स्टेण्ड से परम्परानुसार रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ बडा बाजार, बिलाला मार्केट, चौहटी बाजार होते हुए मेला स्थल गणगौरी बाजार पहुंचा। मेले को देखने के लिए लोगों की भीड उमड पडी। मेला स्थल पर खाद्य पदार्थो के ठेलों सहित दैनिक उपयोग की विभिन्न सामग्री की दुकानें सजी हुई थी। खाद्य पदार्थो के ठेलों पर लोगों की भीड नजर आई। महिलाओं व बच्चों ने मेला स्थल पर लगी हुई दुकानों पर खरीदारी भी की।
3/related/default