अलवर/बसवा (मनीष अरोड़ा): समाजवादी पार्टी के सांसद के द्वारा महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी के विरोध में राजस्थान के वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने स्पष्ट बयान दिया कि ऐसी किसी भी बयानबाजी को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अखिलेश यादव को ऐसे अनर्गल बयान देने वाले अपने सांसद को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने राणा सांगा की समाधि स्थल पर पहुंचकर शीश झुकाया और सार्वजनिक तौर पर यह आश्वासन दिया कि ट्रस्ट के द्वारा महाराणा सांगा की समाधि स्थल का रखरखाव फिलहाल किया जा रहा है, अब राज्य सरकार से भी यह निवेदन किया जाएगा कि इस स्थल के लिए सरकार भी अपनी भूमिका निभाए। मंत्री शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने महाराणा सांगा की समाधि स्थल पर जाकर उनके दर्शन किए, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव को इस गलत बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते देश से माफी मांगनी चाहिए। शर्मा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उदयपुर के महाराज दक्ष के द्वारा संचालित ट्रस्ट ने 30 लाख रुपए महाराणा सांगा की समाधि स्थल के विकास के लिए समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा ना केवल किसी एक समाज के बल्कि भारत की धरोहर है और उनके राष्ट्रभक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई उंगली नहीं उठा सकता है। मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि महाराणा सांगा पैनोरमा के लिए जमीन निर्धारित की जा चुकी है, जल्द ही राजस्थान सरकार इसको शानदार तरीके से निर्मित करेगी। पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा अलवर और स्थानीय विधायक भागचंद टंकड़ा बसवा ने राणा सांगा की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और रामजीलाल सुमन के द्वारा सम्राट राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
महाराणा सांगा के खिलाफ कहे गए वचनों को देश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा: वन राज्य मंत्री संजय शर्मा
By -
March 31, 2025
0
Tags: