बहरोड़ (विपिन शर्मा): ग्राम मोहम्मदपुर के धर्मदास मंदिर पर यादराम प्रजापत एवं उसके सुपुत्र रूपराम एवं सीताराम प्रजापत के द्वारा नव संवत्सर नवरात्रा स्थापना के अवसर पर ग्रामवासियों के लिए पेयजल हेतु ₹100000 (एक लाख) रुपए की लागत से वाटर कूलर लगवाकर बहुत ही पुनीत कार्य किया है। इस वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट प्रधान बहरोड के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामनिवास रावत पंचायत समिति सदस्य, राम कुमार रावत एडवोकेट, पंचायत समिति सदस्य रहे हनुमान भाटी, देवेंद्र रैया, पूर्व सरपंच रामावतार रावत, सोताज सरपंच, डॉ.जयपाल यादव, रोहतास पार्षद, मिठन लाल यादव, धर्मदास मंदिर के महाराज, सुनील यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकास रावत एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि यादराम प्रजापत का परिवार मुंबई में कैंसर पीड़ित लोगों को निशुल्क-आहार उपलब्ध करवाने का बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है तथा यह वाटर कूलर लगाकर भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों और ग्रामवासियों को ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक काम जो किया है, इसके लिए हम सभी ग्रामवासी और क्षेत्रवासी इस भामाशाह परिवार का हार्दिक धन्यवाद सहित हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं।
गर्मी के मौसम में ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाना बहुत बड़ा धर्म है: बस्तीराम यादव
By -
March 31, 2025
0
Tags: