बहरोड़ (विपिन शर्मा): भारत विकास परिषद शाखा बहरोड पिछले 30 वर्षों से क्षेत्र में विभिन्न तरह के सेवा कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद ने मैन मार्केट होली टेकड़ा पर नव संवत्सर कार्यक्रम मनाया, जिसमें मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हिंदू नववर्ष को लेकर कार्यक्रम संयोजक कमलेश सोनी द्वारा बताया गया कि हिन्दू नववर्ष, जिसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहा जाता है, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है क्योंकि मान्यता है कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि भारत विकास परिषद निरंतर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, किसी भी प्रकार की सेवा कार्य हो, उनमें अग्रणी संस्था रही है। पूर्व अध्यक्ष एवं गौ सेवा प्रमुख प्रेमचंद सेन द्वारा आने जाने वाले लोगों को तिलक लगाकर उनको नव संवत्सर के बारे में विस्तार से भी बताया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दीनदयाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद सेन, सचिव अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष विनय गौड, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष महिपाल सेन तथा मैन मार्केट के व्यापारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
3/related/default