थाना शिप्रापथ की टैक्टर ट्रोली चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

AYUSH ANTIMA
By -
2 minute read
0



जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): दिगंत आनंद आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, दक्षिण जयपुर ने बताया कि 18 मार्च को परिवादी रामस्वरूप बैरवा पुत्र पांचुराम बैरवा जाति बैरवा उम्र 58, निवासी बाढ देवरी, शिप्रापथ थाने के पीछे, मानसरोवर, जयपुर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि17 मार्च को रात को रोज की तरह मैं अपने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली जिनके नंबर RJ14RA2865 व RJ14IR3326 है, को खड़ा करके सोया था। करीब रात के 11.30 बजे तो मैंने अपने दोनों ट्रैक्टरों को संभाल कर सोया था, उस समय दोनों सही सलामत खड़े थे। परंतु जब सुबह उठा तो मुझे मेरे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली वहां पर नहीं मिले, मैंने अपने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को इधर-उधर देखा तो थोड़ी दूर पर ही एक ट्रैक्टर बिना ट्रॉली सड़क के बीचों-बीच खड़ा मिला, जिसमें डीजल नहीं था व डीजल की टंकी का ढक्कन भी खुला हुआ मिला। मैंने अपने घर पर लगे कैमरों में देखा तो पता चला की करीब रात 3 बजे 3 व्यक्ति मोटर साइकिल पर आए और ट्रैक्टरों ट्रॉली को चुरा कर ले गए परंतु एक ट्रैक्टर जिसका नंबर RJ14IR3326 है को डीजल खत्म होने के कारण उसे सड़क के बीचों-बीच छोड़ गए आदि रिपोर्ट पर थाना शिप्रापथ में प्रकरण संख्या 196/2025 धारा 303 (2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड हेतु ललित कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं आदित्य काकड़े (आईपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में राजेन्द्र गोदारा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ, जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में पुलिस थाना शिप्रापथ से पुलिस कर्मियों की टीम गठन किया गया।

 *टीम द्वारा की गई कार्यवाही* 

उक्त टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास व जयपुर शहर से बाहर निकलने वाले टोल बुथो व पट्रोल पम्पो के दूदू तक करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाईकिल व वारदात मे शामिल अभियुक्तो के हुलिये की पहचान की गई। घटना मे संदिग्ध मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर वारदात में शामिल अभियुक्तो को टावर लोकेशन व आसूचना, हुलिये के आधार पर अभियुक्तो की पहचान कर ठिकानो पर दबिश दी जाकर अभियुक्त सायर बागरिया को दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया है।

 *गिरफ्तार आरोपी* 

सायर बागरिया पुत्र अर्जुन बागरिया जाति बागरिया उम्र 31 साल निवासी माल की ढाणी दूदू जिला जयपुर

 *फरार आरोपी* 

घटना मे शामिल दो अभियुक्त शंकर बागरिया व प्रभू बागरिया फरार चल रहे है।

 *विशेष योगदान* 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में राजवीर कानि 10220 व छोटूराम कानि 10424 पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर की विशेष भूमिका रही है।

 *गठित टीम* 

राजेन्द्र गोदारा पु.नि., नरसिंह हैड कानि. 678, राजवीर कानि 10220, छोटुराम कानि 10424, सवाई सिंह कानि 3026, मंगलज कानि 9867, मुकेश कानि. 12047, लोकेश कुमार हैड कानि साईबर सैल जयपुर दक्षिण, रामसिंह हैड कानि साईबर सैल जयपुर दक्षिण

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!