अलवर (मनीष अरोड़ा): महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल में पहले महिला थाने का उद्घाटन किया। यह थाना पेहल रोड पर स्थित सैनी धर्मशाला में स्थापित किया गया है। महिला शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री ने महिला पुलिसकर्मी छोटी मीना के हाथों से फीता कटवाकर महिला थाने का उद्घाटन करवाया। इसके पश्चात उन्होंने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, सहायक उपकरणों के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला थाना उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करेगा और उन्हें भयमुक्त वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को निर्देश दिए कि महिला थाने की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महिला थाना में शिकायतों का निपटारा केवल पुलिस कार्रवाई तक सीमित न रहे, बल्कि पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए काउंसलिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि परिवार टूटने से बच सकें।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर किशोर कुमार, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र, सभापति नगर परिषद खैरथल हरीश रोघा, तिजारा प्रधान जेपी यादव, एलिम्को प्रतिनिधि, उपसभापति वरुण डाटा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, इंद्र यादव, बन्ना राम मीणा, अंजली यादव, अशोक डाटा टिल्लू शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।