जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सीकर रोड स्थित एंजेल रिसोर्ट, इंडिया यंग आइकॉन अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। जिसमे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋतू शिवपुरी ने शिरकत की। आयोजक नरेश व एंकर सम्राट ने बताया कि आने वाले समय में ऐसे अनेक प्रोग्राम किये जायेंगे। जावेद खान ने सोशल मीडिया पर सभी को शुक्रिया कहा और बधाई दी।
खान अभी एल्बम सांग की शूटिंग की तैयारी में व्यस्त है, जल्द ही अपने नए गानो में अलग भूमिका में नज़र आएंगे। जावेद खान को इस अवार्ड के लिए प्लेबैक सिंगर राजा हसन, टीवी कलाकार संगीता कपूरे, आईपीएस अधिकारी लोकेश सोनवाल व फिल्मी जगत के अनेक कलाकारों ने सोशल मीडिया और फ़ोन पर शुभकामनाये दी। रजत दलाल और असीम रिआज़ की कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए, ये बहुत शर्मनाक है।