जयपुर (योगेश शर्मा): अग्रसेन सेवा समिति महिला मंडल का हल्दीघाटी प्रताप नगर स्थित एक होटल में गणगौर उत्सव मनाया गया। मंडल की संयोजक अंजली गोयल और सह संयोजक श्रीमती वन्दना अग्रवाल और ममता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सांगानेर की पूरी अग्रवाल महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें अंतराक्षरी, गेम्स, नाच गाना के साथ बेस्ट गणगौर बेस्ट डांस रखा गया, इसके बाद सामूहिक भोजन भी हुआ।
3/related/default